Tuesday, July 4, 2023

विकास

 मोहन ...बेटा मोहन..कुछ खा ले फिर खेलने जाना..मोहन..कहाँ चला  गया अभी तो स्कूल से आया था..क्यों अपनी बूढ़ी दादी को सता रहा है,कहाँ छिपा है ?? मोहन को सामने न पाकर बूढ़ी जमुना काकी कुछ विचलित हुई। होती भी क्यों न ..बुढ़ापे का एक ही सहारा था..बेटा और बहू दोनों विदेश जा बसे थे।जमुना काकी को अपनी मिट्टी से बड़ा लगाव था सो पोते मोहन को ले गांव में ही रह गई।बेटा हर महीने परदेश से जमुना काकी और मोहन के गुजर बसर के लिए पैसे भेज देता। बस यूं ही जमुना काकी का गुजारा चल रहा था। छह साल के मोहन पर दादी की परवरिश का पूरा प्रभाव था। वह भी गांव के परिवेश और प्रकृति के आनंद में तल्लीन रहता था।मिट्टी से सना हुआ,स्कूल यूनिफार्म पर मिट्टी की एक परत लपेटे अभी तो स्कूल से आया था। बूढ़ी दादी को एक झलक दिखा अचानक जाने कहाँ चला गया।

ये लड़का एकदम अपने बाप पर  गया है वो भी एक मिनट के लिए घर मे नही रुकता,जरूर कहीं अपनी टोली के साथ खेलने निकल गया होगा। दादी भूख लगी है कुछ खाने को दो न...कुंए की सीढ़ियों पर बैठे मोहन की आवाज सुन जमुना काकी की जान में जान आई..अरे मोहन बचवा तू वहां क्या कर रहा है.आ खाना खा ले..तेरे लिए खीर बनाई है..खीर का नाम सुनते ही मोहन भागता हुआ आकर जमुना काकी  से लिपट गया.. दादी बहुत भूख लगी है जल्दी से खीर दो ना.. अच्छा जब इतनी भूख लगी थी तो बाहर कुएं की सीढ़ियों पर जाकर क्यों बैठा था..और वो मुखिया जी के घर की तरफ क्यों देख रहा था .बार बार उचक उचक कर..दादी पता है !!आज स्कूल में वो लंबी चुटिया वाले पुराने गुरु जी आये थे जो कभी कभी आते हैं और जो पिछली बार कह के गए थे कि मुखिया जी के घर विकास आने वाला है..आज उन्होंने बताया कि मुखिया जी के घर विकास आ गया है।और कह रहे थे कि बच्चों तुम सब मन लगा कर पढ़ो तो तुम्हारे घर भी विकास आयेगा..दादी ये विकास क्या है और मुखिया जी के घर पर क्यों आया है..हमारे घर पर क्यों नही आया..पहले तू खीर खा ले फिर बताती हूँ..

यह कहकर जमुना काकी बड़े प्यार से कटोरी भर खीर रसोई से लाई और मोहन को अपने हाथों से खिलाया।उन्हें लगा शायद खीर खाने में तल्लीन मोहन शायद अपने प्रश्नों को भूल जाये।पर मोहन तो मोहन था,खीर खाते ही उसने दादी से पूछ ही लिया। दादी अब बताओ न ये विकास क्या है।क्यों तेरे लंबी चुटिया वाले गुरुजी ने नही बताया..बताया होता तो तुमसे क्यों पूछता..बताओ न दादी..और मुझे मुखिया के घर ले चलो न मुझे विकास को देखना है....

अभी अभी स्कूल से आया है कुछ देर आराम तो कर ले..मुखिया का घर कुंए की सीढ़ियों से दिखाई जरूर देता लेकिन वो गांव के दूसरी छोर पर हैं ..पैदल जाना पड़ेगा।इतनी दूर पैदल चल लेगा तू। अब मुझमे इतनी ताकत नही रही कि तुझे गोद में उठाकर मुखिया के घर तक चल सकूं । अब मैं बूढ़ी जो हो चुकी है।...पर मैं बूढ़ा थोड़े हूँ..मैं पैदल ही जाऊंगा। तुम चलो न दादी..ठीक है बाबा.. चलती हूँ..

No comments:

Post a Comment